Advertisement
ben stokes wicket will be key for team india to win headingley test

अपडेटेड 24 June 2025 at 10:49 IST

371 का लक्ष्य, फिर काहे का डर? वजह है इंग्लैंड का ये बल्लेबाज, जो 6 साल पहले हेडिंग्ले में कर चुका है चमत्कार!

IND vs ENG 1st Test Day 5: भारत-इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। चार दिन का खेल हो चुका है, लेकिन अभी भी किस टीम का पलड़ा भारी है ये कहना मुश्किल है। अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो किसी कीमत पर बेन स्टोक्स को आउट करना होगा जो 6 साल पहले इसी मैदान पर करिश्माई पारी खेल चुके हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेला जा रहा टेस्ट मैच अब रोमांच के चरम पर पहुंच चुका है। चौथे दिन ऋषभ पंत के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने मेजबान को 371 रनों का लक्ष्य दिया। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

2/6:

इंग्लैंड के सामने इतना बड़ा टारगेट सेट करने के बावजूद भारतीय फैंस खौफ में होंगे। इस डर का कारण हैं इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स, जिन्होंने 4 साल पहले इसी मैदान पर चमत्कार किया था। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

3/6:

2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में बेन स्टोक्स ने लीड्स के हेडिंग्ले में वो कारनामा किया था, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली थी। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

4/6:

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 359 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। 286 रन पर इंग्लैंड के 9 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन बेन स्टोक्स एक योद्धा की तरह कंगारुओं से अकेले लड़ रहे थे। 
 

/ Image: BCCI

Expand icon Description of the pic

5/6:

9 विकेट गिरने के बावजूद बेन स्टोक्स ने हार नहीं मानी और नामुमकिन को मुमकिन कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। स्टार ऑलराउंडर ने 135 रनों की करिश्माई पारी खेलकर इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई। 
 

/ Image: X@rajasthanroyals

Expand icon Description of the pic

6/6:

अगर भारत को हेडिंग्ले टेस्ट जीतना है तो उन्हें जल्द बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजना होगा। बता दें कि स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड को घर में 6 बार 200+ का लक्ष्य मिला है और 5 में उन्हें जीत मिली है।

/ Image: BCCI/AP

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 10:49 IST