
अपडेटेड 12 February 2025 at 21:55 IST
कोहली-गिल-अय्यर से लेकर अर्शदीप-राणा तक, इन 5 खिलाड़ियों ने खोल दिए अंग्रजों के धागे, सीरीज को 3-0 से जीता
India vs England ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए अंग्रेजों को घुटने पर ला दिया।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया। इस वनडे मैच में भारत की जीत में इन पांच खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। Image: BCCI.TV

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में डेढ़ साल का शतक का सूखा खत्म करते हुए 112 रनों की शानदार पारी खेली। Image: X/ BCCI
Advertisement

गिल के साथ श्रेयस अय्यर ने भी इस वनडे सीरीज में कमाल का खेल दिखाया। अय्यर मे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 74 रनों की शानदार पारी खेली। Image: BCCI

जिस दिन का भारतीय फैन को लंबे समय से इंतजार था विराट कोहली का वो फॉर्म आज देखने को मिला। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 55 गेंदों पर 52 रनों की अहम पारी खेली। Image: X/ BCCI
Advertisement

गेंदबाजी में बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा के लिए ये सीरीज काफी अच्छी साबित हुई। राणा ने तीसरे वनडे में दो अहम विकेट चटकाए। Image: X/ BCCI

तीसरे वनड़े में इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी को पवेलियन भेजने का काम किया भारत के असरदार 'सरदार' ने यानी अर्शदीप सिंह ने। अर्शदीप ने बेन जकेट और फिल सॉल्ट का विकेट झटका। Image: BCCI.Tv
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 21:55 IST