पब्लिश्ड 20:47 IST, June 28th 2024
IND vs SA Final: कोहली-रबाडा, क्लासेन-कुलदीप सहित इन जोड़ियों में ट्रॉफी के लिए होगी कांटे की टक्कर
IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच खेला जाएगा। ये मैच 29 जून को शाम 8 बजे से बाराबडोस में खेला जाएगा।
1/6: फाइनल के इस रोमंच मुकाबले के लिए भारत और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमें ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए बेताब होंगी। / Image: BCCI
2/6: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज परेशान करते आए हैं. इसका फायदा फॉर्म में चल रहे साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन उठा सकते हैं। / Image: AP
3/6: विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के 7 मैचों में सिर्फ 75 रन बना सके हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 8 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। रबाडा 12 पारियों में 4 बार कोहली को आउट कर चुके हैं। / Image: AP
4/6: ऋषभ पंत और केशव महाराज के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होगा। पंत 7 मैचों में 171 रन बना चुके हैं वहीं महाराज ने 9 विकेट लिए हैं। पंत के सामने केशव महाराज को सटीक गेंदबाजी करनी होगी। / Image: Instagram/ AP
5/6: क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 204 रन बनाए हैं। अब उनका सामना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से होगा जो 4.12 की इकॉनॉमी रेट से 13 विकेट ले चुके हैं। / Image: Instagram/ BCCI
6/6: साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन स्पिनरों को खेलने में माहिर हैं। इस वर्ल्ड कप में उनका बल्ला 8 मैचों में वे केवल 138 रन ही बना सका है। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को क्लासेन से सावधानी बरतनी होगी। / Image: AP/ BCCI
अपडेटेड 20:54 IST, June 28th 2024