अपडेटेड 21:37 IST, June 6th 2024
IND vs PAK: रोहित-अफरीदी, कोहली-आमिर से लेकर बुमराह-रिजवान तक, भारत-पाक मैच की सबसे रोमांचक जंग
IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे रोमांचक मुकाबले का फैंस सांसे थामकर इंतजार कर रहे हैं। ये मुकाबला है भारत-पाकिस्तान का।

1/6: इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में 7 बार ये दोनों टीमें आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें टीम इंडिया को 5 बार जीत मिली है और 1 बार पाकिस्तान को जीत मिली है। एक मैच टाई हुआ था। / Image: AP

2/6: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाक मुकाबले से ज्यादा रोहित शर्मा-शाहीन अफरीदी, विराट कोहली-मोहम्मद आमिर, जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद रिजवान और कुलदीप यादव-बाबर आजम के बीच जंग देखने को मिलेगी। / Image: AP

3/6: रोहित शर्मा के लिए शाहीन अफरीदी बड़ी चुनौती हो सकते हैं। शाहीन अफरीदी शुरूआती ओवरों में कहर बरपाते हैं। आंकड़ें बताते हैं कि शाहीन अफरीदी के खिलाफ रोहित शर्मा के रिकॉर्ड बहुत अच्छे नहीं हैं। / Image: AP

4/6: विराट कोहली और मोहम्मद आमिर का आमना-सामना पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2016 में हुआ था। जिसमें आमिर विराट कोहली को आउट नहीं कर सके थे। आमिर की स्विंग गेंदों पर कोहली संघर्ष करते दिखे हैं। / Image: AP

5/6: मोहम्मद रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। टी20 वर्ल्ड कप में रिजवान PAK की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे। हालांकि, रिजवान के सामने जसप्रीत बुमराह बड़ी चुनौती होंगे। / Image: AP

6/6: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए कुलदीप यादव चुनौती बन सकते हैं। पिछले कई मौकों पर देखा गया है कि कुलदीप यादव ने बाबर आजम को अपना शिकार बनाया है। / Image: Instagarm and AP
पब्लिश्ड 21:37 IST, June 6th 2024