अपडेटेड June 8th 2024, 22:17 IST
1/6: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज का 19वां मुकाबला भारकत-पाकिस्तान के बीच 09 जून को रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के इन पांच खिलाड़ियों से बड़ा खतरा हो सकता है। / Image: ANI
2/6: बाबर आजम टी20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनके आंकड़ें देखें तो 119 टी20 मैचों में 41.05 की एवरेज और 130.15 की स्ट्राइक रेट से 3091 रन बनाए हैं। / Image: AP
3/6: टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के लिए इफ्तिखार अहमद एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। दरअसल, ये खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से योगदान दे सकता है। / Image: X
4/6: फखर जमान वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में गिने जाते हैं। भारत के खिलाफ फखर जमान का रिकॉर्ड शानदार है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में फखर जमान ने शतक बनाकर अकेले दम पर मैच पलट दिया था। / Image: AP
5/6: पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने भारत के लिए खिलाफ टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 मैचों में 3 विकेट हासिल की हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 2 विकेट 31 रनों पर रहा है। / Image: X
6/6: भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। आंकड़ें, इस बात की गवाही देते हैं कि शाहीन टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का आसानी से शिकार कर लेते हैं। / Image: AP
पब्लिश्ड June 8th 2024, 22:09 IST