
अपडेटेड 11 February 2025 at 17:59 IST
IND vs ENG: अहमदाबाद में बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले या गेंदबाज करेंगे धूम-धड़ाका, कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?
IND vs ENG Pitch Report: भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सीरीज में खेले गए अब तक दो मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल कर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में तीसरे वनडे में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह जीत हासिल कर इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करें। Image: X/ BCCI

फिर भी वह इस मैच को हल्के में नहीं लेगा क्योंकि इस मैच से वह चैंपियंस ट्रॉफी-2025 की तैयारियों को पुख्ता करेगा। इंग्लैंड के लिए ये मैच लाज बचाने वाला है। Image: X/ BCCI
Advertisement

नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में गिना जाता है। इस मैदान पर पहले भी ये दोनों टीमें आमने-सामने हो चुकी है। मैदान की पिच पर सभी की नजरें होगी। Image: X/ BCCI

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर खास तौर से स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखा गया है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में यहां की पिच में बदलाव के बाद बल्लेबाजों को भी खूब मदद मिलती है। Image: X/ BCCI
Advertisement

यही कारण है कि इस मैदान पर कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। पिच से बाउंस अच्छा मिलने के कारण बल्लेबाजों को शॉट खेलने में भी आसानी होती है। Image: X/ BCCI

इस मैदान पर अब तक कुल 36 वनडे खेले जा चुके हैं। इसमें 19 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि 17 मैचों में दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली की टीम को जीत मिली है। Image: X/ BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे में टॉस की भूमिका भी काफी अहम होने वाली है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टन को इस मैदान पर खेलने का अनुभव है जो भारत के लिए परेशानी बन सकता है। Image: X/ BCCI
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 17:59 IST