
अपडेटेड 22 June 2024 at 20:27 IST
रोहित ब्रिगेड हो जाओ सावधान, सेमीफाइनल की डगर में ये बांग्लादेशी खिलाड़ी बन सकते हैं बड़ा रोड़ा
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ है। इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल कर सेमीफाइनल की ओर अपना कदम बढ़ाना चाहेंगी
- फोटो गैलरी
- 1 min read

भारत को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा क्योंकि सेमीफाइनल की राह में ये बांग्लादेशी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बड़ा रोड़ा बन सकते हैं। Image: BCCI

विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक शकिब अल हसन किस शैली के खिलाड़ी हैं इससे हर कोई वाकिफ है। वह बल्ले और गेंद दोनों से भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकते हैं। Image: AP
Advertisement

बांग्लादेश के कप्तान नजमुस हुसैन शांतो भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। वह टॉप ऑर्डर में आकर बांग्लादेश के लिए मोर्चा संभाल सकते हैं। शांतो के नाम 44 टी20 में 863 रन हैं। Image: AP

बांग्लादेश के तेज तर्रार गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी भारत के लिए काल बन सकते हैं। डेथ ओवर्स में उनकी स्लो गेंदें खासा परेशान करती हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 101 टी20 में 127 विकेट झटके हैं। Image: AP
Advertisement

टीम इंडिया ने इससे पहले सुपर 8 में अफगानिस्तान को हराया था। वहीं अब बांग्लादेश को हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचने के एक कदम और नजदीक आ जाएगा। Image: AP
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 June 2024 at 20:27 IST