Published 13:12 IST, September 26th 2024
कानपुर में जब आखिरी टेस्ट खेला था भारत तो इस खिलाड़ी ने डेब्यू पर मचाया था गदर, अब टीम से बाहर
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
1/6: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा। चेन्नई में हुए पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया। / Image: Instagram
2/6: रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। ये मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुक्रवार, 27 सितंबर से शुरू होगा। / Image: X and BCCI.TV
3/6: टीम इंडिया 3 साल बाद कानपुर में टेस्ट मैच खेल रही है। आखिरी बार जब 2021 में इस ग्राउंड पर भारतीय टीम टेस्ट खेली थी तब उनका सामना न्यूजीलैंड से हुआ था। / Image: BCCI
4/6: विराट कोहली उस मैच में उपलब्ध नहीं थे और उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की थी। श्रेयस अय्यर ने इस मैच में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और शानदार शतक जड़कर महफिल लूटी थी। / Image: X
5/6: श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया था। जडेजा ने भी 50 रन बनाए थे। भारत-न्यूजीलैंड के बीच ये रोमांचक मुकाबला ड्रॉ हो गया था। / Image: BCCI.TV
6/6: भारत ने कानपुर में अब तक कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं। 7 में टीम इंडिया को जीत मिली है, 3 में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। / Image: X BCCI
Updated 13:12 IST, September 26th 2024