अपडेटेड July 14th 2024, 22:00 IST
1/5: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पहली बार जिम्बाब्वे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे थे। गिल की कप्तानी नें टीम इंडिया का ये पहला खिताब रहा। / Image: BCCI
2/5: गिल ने सीरीज जीतने के बाद MS Dhoni की परम्परा को जारी रखा। उन्होंने सीरीज जीतने के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए खेल रहे तुषार देशपांडे के साथ-साथ युवा ध्रुव जुरेल को भी ट्रॉफी थमाई। / Image: X
3/5: पांचवें टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के संजू सैमसन ने 45 गेंद में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 58 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। / Image: Sony Liv
4/5: वहीं गेंदबाजी विभाग में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार विकेट झटके। ये उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। / Image: X
5/5: वहीं शिवम दुबे ने गेंद के साथ बल्ले से भी अच्छी पारी खेली। गेंद से दुबे ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं बल्ले से शिवम दुबे ने 12 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौके के साथ 26 रनों की नाबाद पारी खेली। / Image: AP
पब्लिश्ड July 14th 2024, 22:00 IST