
अपडेटेड 23 August 2025 at 14:06 IST
Imran Tahir: 46 की उम्र में इमरान ताहिर ने किया करिश्मा! T20 में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
Imran Tahir Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में 46 साल के इमरान ताहिर ने इतिहास रच दिया। इमरान ताहिर T20 क्रिकेट में 'पंजा' यानी पांच विकेट झटकने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में 46 साल के इमरान ताहिर ने इतिहास रच दिया। उन्होंने एक बार फिर बता दिया कि शेर बूढ़ा जरूर हो गया है, लेकिन शिकार करना नहीं भुला है।

CPL 2025 के 9वें मैच में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स का सामना गुयाना अमेजन वॉरियर्स से हुआ। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इमरान ताहिर ने इतिहास रच दिया।
Advertisement

इमरान ताहिर T20 क्रिकेट में 'पंजा' यानी पांच विकेट झटकने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए। गुयाना अमेजन की कप्तानी करते हुए दिग्गज स्पिनर ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

ऐसा कारनामा करने वाले इमराह ताहिर दुनिया के पहले कप्तान बने। इस मामले में साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने मलावी के कप्तान मोअज्जम अली बेग के रिकॉर्ड को तोड़ा।
Advertisement

46 की उम्र में पंजा खोलकर इमरान ताहिर ने एक और बड़ा कारनामा किया। वो टी20 क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने।

इमरान ताहिर की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स को 83 रनों से हरा दिया। ताहिर को पूर्व महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स ने मैन ऑफ द मैच दिया।
Image: BCCIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 14:06 IST