अपडेटेड 26 June 2025 at 18:43 IST
1/6:
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन के बर्मिंघम में खेला जाएगा। हेडिंग्ले में हुए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 5 विकेट से पटखनी दी थी।
2/6:
बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले फैंस के लिए टेंशन भरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगला मैच नहीं खेलेंगे।
3/6:
अगर जसप्रीत बुमराह अगला टेस्ट नहीं खेले तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लगेगा। ऐसे में ये भी बड़ा सवाल है कि उनकी जगह लेगा कौन? बुमराह की वर्क लोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है।
4/6:
अगर जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की किस्मत चमक सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि बर्मिंघम में पंजाब के पेसर का टेस्ट डेब्यू तय है।
5/6:
अर्शदीप ने भले ही टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन दमदार रहा है। वो T20I में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं और उनके नाम टी20 में सर्वाधिक (99) विकेट है।
6/6:
इसमें कोई दो राय नहीं है कि अगर बुमराह नहीं खेले तो टीम इंडिया को उनकी कमी खलेगी, लेकिन इंग्लैंड के हालात में अर्शदीप सिंह भी बतौर पेसर अच्छे विकल्प हैं।
/ Image: BCCIपब्लिश्ड 26 June 2025 at 18:43 IST