
अपडेटेड 15 October 2025 at 14:33 IST
ICC Rankings: अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने रोहित-कोहली को पछाड़ा, राशिद खान नंबर-1 गेंदबाज बने
ICC Rankings: अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने रोहित-कोहली को ICC ODI Ranking में पीछे छोड़ दिया है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस को झटका लगा है। आईसीसी ने जो ताजा रैंकिंग जारी की है, उसमें दोनों स्टार खिलाड़ियों का नुकसान हुआ है।
Image: ANI
अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने रोहित-कोहली को ICC ODI Ranking में पीछे छोड़ दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जादरान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 213 रन बनाए।
Image: AP PhotoAdvertisement

ICC वनडे रैंकिंग में जादरान ने 8 स्थान की छलांग लगाई है और वो अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा तीसरे और विराट कोहली 5वें स्थान पर हैं। शुभमन गिल अभी भी शिखर पर मौजूद हैं।
Image: AP
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 175 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने भी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वो 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में कुलदीप यादव 14वें नंबर पर हैं।
Image: APAdvertisement

टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके साथी हैरी ब्रूक दूसरे और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे नंबर पर हैं।

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान पहली बार ODI रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के केशव महाराज हैं।
Image: XPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 October 2025 at 14:33 IST