
अपडेटेड 12 August 2025 at 14:56 IST
‘पिता अरबपति है लेकिन औरतबाजी की वजह से…’; बेटी का बड़े स्कूल में हुआ एडमिशन तो शमी पर क्यों भड़कीं हसीन जहां?
Hasin Jahan: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग हो चुकी पत्नी हसीन जहां ने एक बार फिर उनपर हमला बोला है। ये पूरा मामला उनकी बेटी के एक अच्छे स्कूल में एडमिशन होने से जुड़ा है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

मोहम्मद शमी और हसीन जहां के तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है। इस बीच, हसीन जहां लगातार सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया के क्रिकेटर पर निशाना साध रही हैं।
Image: ANI
हसीन जहां ने अपनी बेटी की फोटो पोस्ट की है जिसके साथ उन्होंने खुशखबरी देते हुए बताया कि उसका एक बड़े इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन हो गया है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि शमी ने एडमिशन रोकने की कोशिश की।
Image: InstagramAdvertisement

हसीन ने लिखा कि दुश्मनों ने चाहा था कि ‘उनकी बेटी का एडमिशन किसी अच्छे स्कूल में ना हो लेकिन अल्लाह ने सबका मुंह काला कर दिया’।
Image: Instagram
उन्होंने लिखा कि ‘शमी ने बहुत कोशिश की कि स्कूलिंग अच्छे स्कूल से ना हो लेकिन पिता खुदा नहीं है। जिस बेटी का पिता अरबपति हो, वो पिता सिर्फ औरतबाजी की वजह से बेटी की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था’।
Image: InstagramAdvertisement

हसीन ने शमी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि 'वो खुद की रखेल के बच्चों को बड़े-बड़े स्कूल में पढ़ा रहा है। कुछ रखेल को लाखों की बिजनेस फ्लाइट में घुमा रहा है लेकिन बेटी की पढ़ाई के पैसे नहीं है'।
Image: hasinjahanofficial/Instagram/AP
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के अंत में लिखा- “अल्लाह का शुक्र है कि देश में कानून है, वर्ना पता नहीं हमारे साथ क्या होता”।
Image: Instagram
बता दें कि हाईकोर्ट ने फैसला दिया था कि शमी को अपनी पत्नी को हर महीने 4 लाख रुपये देने हैं। इनमें से 2.5 लाख रुपये उनकी बेटी की पढ़ाई के लिए है, जबकि 1.5 लाख रुपये हसीन जहां के लिए देने होंगे।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 14:56 IST