Published 21:39 IST, September 20th 2024
सब तेरा… हसीन जहां ने किसके लिए किया पोस्ट? फैंस बोले- शमी भाई फिर भी भाव नहीं देंगे
Hasin Jahan: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की तरह उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां भी कम सुर्खियों में नहीं रहती। उनका एक हालिया पोस्ट खूब लाइमलाइट बटोर रहा।
1/5: मोहम्मद शमी इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं। वह आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आए थे। चोटिल होने के बाद वह ब्रेक पर हैं। / Image: ICC
2/5: इस बीच, हसीन जहां ने कुछ घंटे पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसके बाद फैंस ने मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया है। / Image: instagram
3/5: इस फोटो में हसीन जहां ने येलो सूट और सफेद दुपट्टा लिया होता है। वो ऊपर की तरफ फोन से सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने बॉलीवुड सॉन्ग ‘सब तेरा’ लगाया है। / Image: instagram
4/5: जैसे ही उन्होंने ये फोटो अपलोड की, शमी के फैंस ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए हैं। एक ने लिखा- ‘शमी भाई आपको भाव नहीं देंगे’ तो दूसरा लिखता है- ‘शमी आपसे बहुत ऊपर हैं’। / Image: instagram
5/5: शमी और हसीन जहां पिछले कई सालों से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। कुछ दिनों पहले स्टार खिलाड़ी अपनी बेटी से मिले थे और सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की थी। / Image: instagram
Updated 21:39 IST, September 20th 2024