Published 17:25 IST, October 2nd 2024
बिकिनी में हॉट लुक में दिखीं नताशा... तो बेटे को क्रिकेट के गुर सिखाते हार्दिक का PHOTOS VIRAL
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक हुए महीने बीत गए हैं। इनके बीच तलाक 18 जुलाई 2024 को हुआ।
1/7: तलाक के बाद ये दोनों ही लोग अपनी-अपनी दुनिया में मस्त हैं। हार्दिक पांड्या अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। / Image: Instagram
2/7: हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक इन दिनों गोवा में हैं। गोवा में नताशा पूल में मस्ती करती दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने हरे रंग की बिकिनी पहनी हुई है और वे पूल के किनारे आराम कर रही है। / Image: Instagram
3/7: इसी के साथ नताशा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे बिकिनी पहने पूल के अंदर डांस कर रही हैं। नताशा इस बिकिनी लुक में काफी हॉट लग रही हैं। / Image: Instagram
4/7: एक ओर जहां नताशा पूल साइड में अपनी बिकनी फोटोज और दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने बेटे के साथ हैं। / Image: Instagram
5/7: हार्दिक पांड्या अपने बेटे अग्स्तय के साथ क्रिकेट के मैदान पर दिख रहे हैं। इस दौरान पांड्या बेटे अग्स्तय को क्रिकेट के गुर सिखाते दिख रहे हैं। / Image: Instagram
6/7: सोशल मीडिया पर फैंस लगातार हार्दिक और नताशा की लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बेचैन रहते हैं। आपको बता दें कि चार साल की शादी के बाद हार्दिक नताशा ने इस लाल जुलाई में अलग होने का फैसला किया। / Image: Instagram
7/7: नताशा और हार्दिक ने कोरोना लॉकडाउन के समय शादी की थी। फिर इस कपल ने 14 फरवरी 2023 को फिर से हिंदू और ईसाई रीति रिवाज के साथ शादी की। / Image: Instagram
Updated 17:25 IST, October 2nd 2024