
अपडेटेड 10 December 2025 at 13:33 IST
'आप जैसा कोई नहीं मेरे किंग…'; कटक में तूफानी पारी खेलने वाले हार्दिक ने पहली बार की GF पर खुलकर बात, बदले में यूं मिला जवाब
Hardik Pandya Girlfriend: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी जिंदगी के इस फेज को काफी एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने कटक टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ताबड़तोड़ परफॉर्म किया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कटक में हुए Ind vs SA T20I मैच में हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन ठोके। उन्होंने मैच के दौरान एक विकेट भी लिया जिसके बाद पूरा स्टेडियम ‘हार्दिक-हार्दिक’ चिल्लाने लगा।
Image: BCCI
इस तूफानी पारी के लिए हार्दिक को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी दिया गया था। वही, उन्होंने अपने इस शानदार परफॉर्मेंस के चलते 100 टी20 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
Image: BCCIAdvertisement

मैच के बाद BCCI ने हार्दिक पांड्या का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी चोट और जिंदगी में आए खास लोगों के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का भी जिक्र किया।
Image: BCCI
ये पहली बार है कि हार्दिक पांड्या ने खुलकर मीडिया के सामने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को लेकर बात की है। चोट के बाद कटक में पांड्या ने कमबैक किया है और क्या धमाकेदार कमबैक किया।
Image: @hardikpandya93/instagramAdvertisement

उन्होंने कहा कि जब आप चोटिल होते हैं तो ये आपका इम्तिहान होता है। ये मानसिक रूप से भी आपको संदेह में डालता है। ऐसे समय में अपने लोगों का साथ मिलना काफी जरूरी है।
Image: @hardikpandya93/instagram
तभी हार्दिक ने माहिका का जिक्र किया। उन्होंने कहा- मैं खासतौर पर अपनी पार्टनर को मेंशन करना चाहूंगा। वो जबसे मेरी लाइफ में आई हैं, तबसे ही मेरे साथ अच्छी चीजें हो रही हैं।
Image: @hardikpandya93/instagram
अब इस वीडियो पर माहिका ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है- ‘आपके जैसा कोई नहीं है मेरे किंग’।
Image: @hardikpandya93/instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 13:33 IST