Advertisement
Hanuman devotee Keshav Maharaj creates history becomes first south africa spinner to take 200 wickets in test

अपडेटेड 29 June 2025 at 21:06 IST

साउथ अफ्रीका क्रिकेट में अमर हो गए हनुमान भक्त केशव महाराज, टेस्ट में ऐसा कारनामा किसी ने नहीं किया था

Keshav Maharaj ne Racha Itihas: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय मूल के खिलाड़ी केशव महाराज ने इतिहास रच दिया। वो टेस्ट में 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले वो साउथ अफ्रीका के पहले स्पिनर बन गए हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर WTC चैंपियन बनी साउथ अफ्रीका की टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

2/6:

बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में चल रहे मैच में भारतीय मूल के स्पिनर केशव महाराज ने इतिहास रच दिया। उन्होंने वो कारनामा किया जो इससे पहले किसी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने नहीं किया था। 

/ Image: AP Photo

Expand icon Description of the pic

3/6:

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन का विकेट लेते ही केशव महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 200वां विकेट पूरा किया। इस फॉर्मेट में 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले वो साउथ अफ्रीका के पहले स्पिनर बन गए हैं।
 

/ Image: File Photo

Expand icon Description of the pic

4/6:

केशव महाराज से पहले साउथ अफ्रीका के 8 गेंदबाज ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं, लेकिन ये सभी तेज गेंदबाज हैं। महाराज भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और भगवान राम और हनुमान जी के बड़े भक्त हैं। 
 

/ Image: X/ Mufaddal Vohra

Expand icon Description of the pic

5/6:

केशव महाराज जब भी भारत का दौरा करते हैं वो मंदिर जाना नहीं भूलते। जब पिछली बार वो भारत खेलने आए थे तब उन्होंने अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन किया था। 
 

/ Image: Instagram/@keshavmaharaj16

Expand icon Description of the pic

6/6:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में  251 रनों पर ऑल आउट हो गई। केशव महाराज ने 3 विकेट चटकाए।
 

/ Image: X

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 21:06 IST