
अपडेटेड 28 May 2025 at 13:45 IST
IPL 2025 के फाइनल में RCB का खेलना तय? पंजाब के खिलाफ मैच से पहले कोहली फैंस के लिए खुशखबरी
आईपीएल में प्लेऑफ के आने के बाद से लगातार 14 बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने पॉइंट्स टेबल पर नंबर-2 पर अपना सफर खत्म किया है और वो फाइनल खेली है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आईपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज का सफर समाप्त हो चुका है। अब प्लेऑफ में पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर है।

मंगलवार को RCB ने इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर क्वालीफायर-1 में धमाकेदार एंट्री ली, जहां उनका सामना पंजाब किंग्स से होगा।
Advertisement

इस बीच RCB फैंस के लिए दिल खुश करने वाला आंकड़ा सामने आया है। दरअसल, आईपीएल में 2011 से प्लेऑफ की शुरुआत हुई थी और इसके बाद से एक कहानी हर साल दोहराई है।

आईपीएल में प्लेऑफ के आने के बाद से लगातार 14 बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने पॉइंट्स टेबल पर नंबर-2 पर अपना सफर खत्म किया है और वो फाइनल खेली है। 
Advertisement

2011 से लेकर 2024 तक, जो टीम ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर रही है उसने उस सीजन फाइनल मैच जरूर खेला है।

RCB ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर रह गए। गुरुवार (29 मई) को क्वालीफायर-1 उनका सामना पंजाब किंग्स से होगा
Image: XPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 13:45 IST