Advertisement
Gautam Gambhir PTI

अपडेटेड 11 November 2024 at 11:56 IST

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने दिखाए तेवर, ये रही प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एक बैच रवाना हो चुका है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/10:

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा की मौजूदगी से लेकर विराट कोहली की फॉर्म तक पर करारा जवाब दिया। 

/ Image: X/Screengrab/AP

Expand icon Description of the pic

2/10: गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की उपलब्धता के बारे में बात करते हुए कहा कि इस बारे में सटीक जानकारी टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मिल सकती है। / Image: X

Expand icon Description of the pic

3/10: रोहित कोहली का बचाव करते हुे गौतम गंभीर ने कहा किइन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म चिंता का विषय नहीं है। उनमें अभी भी रनों की भूख दिखती है, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं। / Image: X

Expand icon Description of the pic

4/10:

रोहित शर्मा टीम इंडिया की टेस्ट टीम के कप्तान हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर वो मुकाबला मिस करते हैं तो उनकी जगह उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की बागडोर संभालेंगे।

/ Image: AP/PTI

Expand icon Description of the pic

5/10:

केएल राहुल की फॉर्म पर जब सवाल आया तो गौतम गंभीर ने कहा कि कितने देशों के पास केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हैं जो ओपनिंग कर सकते हैं, छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। 

/ Image: PTI

Expand icon Description of the pic

6/10:

हमारे लिए उनका होना महत्वपूर्ण है। वह पहले भी यहां खेल चुके हैं और ऐसे में उनका अनुभव हमारे काम आएगा।

/ Image: ap

Expand icon Description of the pic

7/10: आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट जो पर्थ में खेला जाएगा उसे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कुछ निजी कारणों के चलते मिस कर सकते हैं। / Image: X

Expand icon Description of the pic

8/10:

अगर रोहित शर्मा ये मैच मिस करते हैं तो उनकी जगह टीम के उपक्पातन जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभावते नजर आएंगे। 
 

/ Image: Instgaram

Expand icon Description of the pic

9/10: WTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को कितने मैच जीतने होंगे / Image: BCCI

Expand icon Description of the pic

10/10: टीम इंडिया के लिए ऑ्सट्रेलिया के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतना बहुत जरूरी है तभी वो डब्लूटीसी के फाइनल में जगह पा सकते हैं। / Image: X/ ICC

पब्लिश्ड 11 November 2024 at 11:56 IST