
अपडेटेड 14 July 2025 at 12:57 IST
लॉर्ड्स फतह करने के लिए टीम इंडिया के ये 3 गेम प्लान, इंग्लैंड का हो जाएगा काम-तमाम!
India vs England: 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चार दिन का खेल हो चुका है और अभी भी ये कहना मुश्किल है कि इस मैच में कौन बाजी मारेगा।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चार दिन का खेल हो चुका है और अभी भी ये कहना मुश्किल है कि इस मैच में कौन बाजी मारेगा।

चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने तो शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को 192 रनों पर निपटा दिया, लेकिन इसके बाद दिन का खेल खत्म होते-होते 3 विकेट भी गंवा दिए। भारत को जीत के लिए अभी भी 135 रनों की दरकार है।
Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया के लिए काम आसान नहीं होने वाला। पिच में दोहरा उछाल है जिससे तेज गेंदबाज और स्पिनर को मदद मिल रही है। भारत को ये 3 गेम प्लान बनाने होंगे।

सबसे पहले तो टीम इंडिया को 5वें दिन के पहले सत्र में रक्षात्मक रवैया अपनाना होगा। अगर केएल राहुल और ऋषभ पंत पहला सेशन निकाल लेते हैं तो लॉर्ड्स में भारत की जीत लगभग तय हो जाएगी।
Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऋषभ पंत का रोल सबसे अहम होने वाला है। पंत थोड़ी देर डिफेंसिव मोड अपनाकर बाद में इंग्लैंड के गेंदबाजों पर आक्रामक शॉट्स लगा सकते हैं।

सबसे अहम प्लान ये होगा कि टीम इंडिया आखिरी दिन गुच्छे में विकेट ना गंवाएं। अगर 1-2 विकेट गिर भी जाती है और बीच में छोटी-छोटी पार्टरशिप होती है तो भारत के मुकाबला जीत सकता है।
Image: APPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 July 2025 at 12:57 IST