अपडेटेड 30 June 2025 at 11:19 IST
1/6:
इस लिस्ट में उन दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जिन्होंने अपने देश के लिए टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धि हासिल की, लेकिन अपने करियर में सिर्फ एक T20I खेल सके।
2/6:
जेसन गिलेस्पी (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने 2005 में एकमात्र T20I मैच खेला। इस मुकाबले में गिलेस्पी ने 49 रन लूटा दिए और उन्हें सिर्फ एक सफलता मिली।
/ Image: AP3/6:
मोंटी पनेसर (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के महान स्पिनर मोंटी पनेसर भी अपने क्रिकेट करियर में सिर्फ एक T20I मुकाबला खेल सके। बाएं हाथ के स्पिनर ने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच खेला।
/ Image: BCCI4/6:
इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के महान बल्लेबाज और ODI में 11000 से ज्यादा रन बनाने वाले इंजमाम उल हक ने भी देश के लिए सिर्फ एक T20I खेला। दिलचस्प बात ये है कि इंजमाम इस मैच में कप्तान भी थे।
/ Image: AP5/6:
राहुल द्रविड़ (भारत)
टीम इंडिया की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने भी भारत के लिए सिर्फ एक T20I खेला। उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 खेला और इस मुकाबले में 3 छक्के भी जड़े।
/ Image: ANI6/6:
सचिन तेंदुलकर (भारत)
'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अपने करियर में सिर्फ एक T20I खेला। 2007 में हुए भारत के पहले टी20 मुकाबले का वो हिस्सा थे। उन्होंने 10 रन बनाए।
/ Image: File Photoपब्लिश्ड 30 June 2025 at 11:19 IST