
अपडेटेड 15 April 2025 at 14:25 IST
IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी, पहला और तीसरा नाम देख लगेगा झटका
एमएस धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 271 मैच खेले हैं और 18 बार POTM अवॉर्ड जीता है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

आईपीएल 2025 का आधा सफर लगभग समाप्त हो चुका है। सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर इस सीजन में दूसरी जीत हासिल की।

इस मुकाबले में एमएस धोनी ने शानदार पारी खेलकर CSK को जीत दिलाई। इसके साथ ही धोनी आईपीएल में 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।
Advertisement

एमएस धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 271 मैच खेले हैं और 18 बार POTM अवॉर्ड जीता है। लेकिन क्या आपको पता है कि IPL में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड किस भारतीय खिलाड़ी के नाम है?

आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर हैं। हिटमैन ने भले ही आईपीएल में सिर्फ एक सीजन में 600 रन का आंकड़ा क्रॉस किया है, लेकिन वो 19 बार POTM रह चुके हैं।
Advertisement

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा (19) सबसे आगे हैं, वहीं विराट कोहली और धोनी (19) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

इस सूची में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने आईपीएल करियर में 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। चौथे पर केएल राहुल और 5वें स्थान पर रवींद्र जडेजा हैं।
Image: ptiPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 14:10 IST