
अपडेटेड 5 August 2025 at 16:52 IST
मेरा हर गेंद देश के नाम... बिना रुके 186 ओवर डालने के बाद Mohammed Siraj ने जो कहा, VIDEO देख बढ़ जाएगी इज्जत
Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में बिना रेस्ट किए 186 ओवर डालने वाले मोहम्मद सिराज ने दिल जीतने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब आप देश के लिए खेलते हैं तो अपना सबकुछ झोंक देते हैं, बाकी कुछ मायने नहीं रखता है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए 5 मैचों की सीरीज में मोहम्मद सिराज इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने एक भी मुकाबला मिस नहीं किया। वो बिना ब्रेक लिए खेलते रहे और शानदार गेंदबाजी की।

भारत को ओवल में ऐतिहासिक जीत दिलाने में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का सबसे अहम योगदान रहा। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट झटके।
Advertisement

भारत की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद सिराज ने दिल जीतने वाला बयान दिया। जब उनसे पूछा गया कि आपका शरीर कैसा है, क्योंकि आप लगातार 5 मैच खेले?

इसका जवाब देते हुए सिराज ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो बॉडी फिलहाल ठीक है (हंसते हुए), मैंने इस सीरीज में लगभग 187 ओवर डाले। जब आप देश के लिए खेलते हैं तो बिना कुछ सोचे सबकुछ झोंक देते हैं।
Advertisement

सिराज ने कहा- मुझे खुद पर विश्वास है। मैं हर गेंद अपने देश के लिए डालता हूं, खुद के लिए नहीं। देश के लिए खेलते हो तो सबकुछ देना पड़ता है, बाकी की चीजें मायने नहीं रखती है।

ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए सिराज को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। स्टार गेंदबाज ने 5 मैचों में 32.43 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट चटकाए।
Image: APPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 August 2025 at 16:50 IST