
अपडेटेड 13 December 2024 at 18:40 IST
युवा शतरंज चैंपियन गुकेश की छप्परफाड़ कमाई, 17 दिन में 11 करोड़ रुपये; 18 की उम्र में कितनी नेटवर्थ?
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में विश्व शतरंज चैंपियनशिप के 14वें और अंतिम दौर में चीन की बादशाहत खत्म करते हुए खिताब अपने नाम किया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

खिताब जीतने के बाद गुकेश रोने लगे। 6.5 अंको के साथ खेल की शुरुआत हुई, अंतिम मैच भी ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा था कि तभी लिरेन की एक गलती उनके लिए भारी पड़ गई और गुकेश को जीत दिला गई। Image: x

18 साल की उम्र में गुकेश की नेटवर्थ 20 करोड़ के पार चली गई है। इस खिताब को जीतने से पहले गुकेश की कुल संपत्ति 8.26 करोड़ थी लेकिन विश्व चैंपियन बनने के बाद उनकी नेटवर्थ में छप्परफाड़ बढ़ोतरी हुई। Image: x
Advertisement

उन्होंने 17 दिन के भीतर 11 करोड़ से ज्यादा कमाए। वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का आयोजन 17 दिनों तक सिंगापुर में हुआ। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को हराया। Image: x

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये चैंपियनशिप जीतने पर गुकेश को 11.45 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है। इस चैंपियनशिप के पहले उनकी नेट वर्थ 8.26 करोड़ रुपये थी। जिसमें अब भारी इजाफा हुआ है। Image: x
Advertisement

फीडे के नियमों के मुताबिक फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों को हर मैच जीतने पर 1.69 करोड़ मिलते हैं जबकि बची हुई राशि दोनों खिलाड़ियों में बांट दी जाती है। Image: x

गुकेश ने तीन मैच जीते। उन्होंने तीसरी, 11वीं और 14वीं बाजी जीती। जिससे उन्हें 5.07 करोड़ मिले। गुकेश की कमाई का जरिया चेस की प्राइज मनी और विज्ञापन हैं। Image: x
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 December 2024 at 18:40 IST