Advertisement
Kohli (L), Ronaldo (R)

अपडेटेड 9 June 2025 at 11:56 IST

Cristiano Ronaldo: चैंपियन बनते ही छलके आंसू, विराट कोहली के बाद रोनाल्डो ने फैंस को किया भावुक; VIDEO वायरल

Cristiano Ronaldo: नेशंस लीग के फाइनल में पुर्तगाल ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। जीत के बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी भावुक हो गए।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने के बाद जिस तरह से RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर घुटने टेक कर रोने लगे थे, अब रोनाल्डो ने खिताब जीतने के बाद उसी अंदाज में भावुक तरीके से जश्न मनाया है। 
 

/ Image: @humaidM7/@TukTuk_Academy

Expand icon Description of the pic

2/6:

रविवार को देर रात नेशंस लीग के फाइनल में पुर्तगाल ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। जीत के बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी भावुक हो गए। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

3/6:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही नेशंस लीग जीतने का ख्वाब पूरा हुआ, रोनाल्डो घुटने के बल मैदान पर बैठ गए। उनकी आंखें नम थी। वो हाथों से आंसू पोंछते भी दिखे। 


 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

4/6:

स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो को यूं भावुक होते देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस को विराट कोहली की याद आ गई, जिन्होंने 3 जून को ठीक इसी तरह जश्न मनाया था। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

5/6:

पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए फाइनल में जैसे ही RCB जीत की दहलीज पर पहुंची, विराट कोहली का कलेजा फट गया। वो बच्चों की तरह रोते दिखे। 18 साल के बाद आरसीबी आईपीएल चैंपियन बनी। 
 

/ Image: @RCBTweets

Expand icon Description of the pic

6/6:

स्पेन के खिलाफ हुए नेशंस लीग के फाइनल में रोनाल्डो ने शानदार गोल दागकर पुर्तगाल को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। हालांकि, पेनल्टी शूटआउट के दौरान वो चोटिल होने के कारण हिस्सा नहीं ले सके।
 

/ Image: X

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 11:56 IST