अपडेटेड 30 June 2024 at 21:52 IST
1/5: लखनऊ में निकाले गए इस विजय जुलूस में मिनी स्टेडियम के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। विजय जुलूस में सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी शामिल हुए। / Image: Republic
2/5: स्टेडियम के बच्चों ने एक दूसरे को जमकर गुलाल भी लगाया और फूलों की वर्षा के साथ ढोल नगाड़े पर जमकर डांस किया, सभी क्रिकेट प्रेमी एक जगह खड़े होकर जश्न मना रहे थे। / Image: Republic
3/5: बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे क्षेत्र में लोगों को T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत की बधाई दी। जिसके साथ लोगों ने अपनी घरों की छतों से फूलों की वर्षा की और विजय जुलूस का स्वागत किया। / Image: Republic
4/5: क्रिकेट फैंस ने कहा कि, 'हमें दुख भी है क्योंकि T20 से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान किया है, हम लोग चाहते हैं आगे भी हमारे ये खिलाड़ी खेलते रहे।' / Image: Republic
5/5: स्टेडियम के बच्चे सड़कों पर निकले और विजय जुलूस निकाला, टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में दिवाली सा माहौल देखने को मिला। / Image: Republic
पब्लिश्ड 30 June 2024 at 21:52 IST