अपडेटेड 8 June 2025 at 12:37 IST
1/8:
RCB को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाने में स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का अहम योगदान रहा। भुवी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाए थे।
2/8:
अपनी स्विंग से बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले भुवनेश्वर कुमार की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। भुवी जब 13 साल के थे तो उन्हें अपने से दो साल छोटी लड़की नुपूर नागर से प्यार हो गया था।
3/8:
नूपुर शर्मा बचपन में भुवनेश्वर कुमार के घर किराएदार थीं। भुवनेश्वर मेरठ के हैं, वहां उनका अपना घर है। नुपुर, जो अब भुवी की वाइफ हैं उस वक्त उनके पापा का ट्रांसफर वाला जॉब था।
4/8:
नुपूर के पापा देहरादून में पोस्टेड थे, जहां से उनका ट्रांसफर मेरठ हुआ। ट्रांसफर होने के बाद नुपूर के पापा घर की तलाश में मेरठ में भुवी के घर पहुंच गए।
5/8:
भुवी के घर आकर नुपुर के पिता जी के किराए के घर की तलाश खत्म हो गई। मेरठ में घर मिलने के बाद नुपूर का पूरा परिवार मेरठ रहने आ गया।
6/8:
जब पहली बार दोनों की आंखें एक दूसरे से टकराई तो भुवनेश्वर 11 साल के थे और नुपूर की उम्र 13 थी।
/ Image: Instagram7/8:
नुपूर का परिवार भले अपने घर में शिफ्ट हो गया पर अब तक इन दोनों की दोस्ती हो गई थी और कुछ साल में ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
8/8:
भारतीय स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और नूपुर नागर 23 नवंबर, 2017 को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। 4 साल बाद नूपुर ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम अक्सा है।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 8 June 2025 at 12:37 IST