
अपडेटेड 17 October 2025 at 09:31 IST
महिला वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सीट कन्फर्म, अब 3 जगहों के लिए भारत सहित इन 4 टीमों में जंग
Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में एंट्री लेने वाली पहली टीम बनी। आइए जानते हैं कि टॉप-4 की जंग में किन टीमों के बीच टक्कर है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत का क्या समीकरण है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम है। डिफेंडिंग चैंपियन ने गुरुवार को बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में एंट्री लेने वाली पहली टीम बनी। आइए जानते हैं कि टॉप-4 की जंग में किन टीमों के बीच टक्कर है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत का क्या समीकरण है।
Advertisement

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया शिखर पर है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड, तीसरे पर साउथ अफ्रीका और चौथे पर भारत है। टीम इंडिया लगातार दो मैच हार चुकी है, इसलिए उनकी राहें मुश्किल हो गई है।

मौजूदा हालात के अनुसार सेमीफाइनल के लिए बाकी बचे 3 सीटों के लिए 4 टीम- इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर है।
Advertisement

भारत का अगला मुकाबला रविवार (19 अक्टूबर) को इंग्लैंड से होगा। लगातार दो हार के बाद हरमनप्रीत एंड कंपनी पर दबाव है, लेकिन सेमीफाइनल में एंट्री के लिए उन्हें जीत की पटरी पर लौटना होगा।

अगर टीम इंडिया बाकी बचे तीनों मैचों में जीत हासिल करती है तो वो आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। लेकिन, अगर एक या दो मैचों में हार मिली तो उनका समीकरण बिगड़ जाएगा।

भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता न्यूजीलैंड के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा। न्यूजीलैंड ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, एक में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा, एक का नतीजा नहीं निकला।
Image: BCCI Women/X
भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का दो आसान समीकरण है। पहला ये कि वो अपने बाकी बचे तीनों मैच में जीत हासिल करे। दूसरा ये उम्मीद करे कि न्यूजीलैंड की टीम दो मुकाबला हार जाए।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 09:31 IST