
अपडेटेड 13 June 2025 at 17:38 IST
WTC Final: 73 पर 7 से 207... ऑस्ट्रेलिया के पुच्छलों ने रचा इतिहास, 21वीं सदी में पहली बार किया ये कारनामा
WTC Final 2025: 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल स्टार्क ने 136 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की नाबाद पारी खेली। विकेट कीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 43 और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 17 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

WTC 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा है।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई पारी एक समय पर ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने महज 73 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद उन्होंने 207 रन का आंकड़ा छूकर इतिहास रच दिया।
Advertisement

यह सातवीं बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट पारी में पहले सात विकेट 75 से कम स्कोर पर गंवाने के बाद 150 रन का आंकड़ा पार किया है। वहीं 21वीं सदी में ये पहली बार हुआ है।

सात विकेट गिरने के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 43 रन बनाए। वहीं मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बीच आखिरी विकेट के लिए 59 रनों की पार्ट्नर्शिप हुई।
Advertisement

9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल स्टार्क ने 136 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने पहले कैरी और फिर हेजलवुड के साथ 50+ रनों की साझेदारी की।
Image: XPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 June 2025 at 17:38 IST