
अपडेटेड 19 August 2025 at 07:41 IST
Asia Cup 2025 Team India Squad: एशिया कप 2025 में इन 15 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया?
Asia Cup 2025 Team India Squad: एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार, 19 अगस्त को BCCI टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान करेगा। ये देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से किसे बतौर ओपनर चुनते हैं। श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह के चयन पर भी सस्पेंस बरकरार है। आइए उन 15 संभावित खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिनका चयन एशिया कप में हो सकता है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार, 19 अगस्त को BCCI टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान करेगा। फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि 9 सितंबर से होने वाले टूर्नामेंट में कौन से 15 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

एशिया कप 2025 का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा। टीम का नेतृव सूर्यकुमार यादव करेंगे। आइए उन 15 संभावित खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिनका चयन एशिया कप में हो सकता है।
Advertisement

बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जगह पक्की है। ये दोनों जोड़ी पिछले कुछ समय से सुपरहिट साबित हुई है। तिलक वर्मा नंबर-3 और कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर-4 की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मिडिल ऑर्डर के लिए श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह के बीच जंग है। वहीं, टीम में हार्दिक पांड्या की जगह लगभग पक्की है। शिवम दुबे, नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर में से किसी दो को मौका मिल सकता है।
Advertisement

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा संभाल सकते हैं। मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।

स्पिन विभाग की बात करें तो कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दो प्रमुख स्पिनर होंगे। टी20 टीम से युजवेंद्र चहल की छुट्टी हो सकती है।

भारत की संभावित टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर,

जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा
Image: ANIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 07:41 IST