Advertisement
ashutosh sharma

अपडेटेड 19 April 2024 at 14:56 IST

T20 World Cup में जगह बना सकता है IPL 2024 में 20 लाख में बिकने वाला ये खिलाड़ी, बहुत मारता है

IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे पंजाब किंग्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा की किस्मत चमक सकती है। टी20 वर्ल्ड कप में बतौर फिनिशर उनका चयन हो सकता है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5: आईपीएल 2024 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में यूं तो कई खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ आशुतोष शर्मा की हो रही है। / Image: ipl/bcci

Expand icon Description of the pic

2/5: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स ने 77 रन पर 6 विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद आशुतोष ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और मैच का पासा बदल दिया। उन्होंने 28 गेंदों पर 61 रन बनाए। / Image: ipl/bcci

Expand icon Description of the pic

3/5: IPL 2024 में आशुतोष कर मैच में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जून में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। उस लिहाज से देखें तो उनकी किस्मत चमक सकती है। / Image: IPL/BCCI

Expand icon Description of the pic

4/5: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर फिनिशर उनके बारे में सोच विचार किया जा सकता है। इस रोल में हार्दिक और रिंकू पहले से स्कीम ऑफ थिंग्स में हैं, लेकिन आशुतोष को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा। / Image: ipl/bcci

Expand icon Description of the pic

5/5: आईपीएल 2024 के ठीक बाद 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो 1 मई को टीम इंडिया की घोषणा हो सकती है। / Image: Star Sports

पब्लिश्ड 19 April 2024 at 14:56 IST