Advertisement
after suyash sharma another rcb player jacob bethell won man of the match award eng vs wi odi

अपडेटेड 30 May 2025 at 13:14 IST

गजब हो गया! दो घंटे के अंदर RCB के 2 खिलाड़ियों ने जीता 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड, कैसे हुआ ये कमाल?

RCB को फाइनल में पहुंचाने में सुयश शर्मा का अहम योगदान रहा। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में लेग स्पिनर ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड चुना गया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

न्यू चंडीगढ़ में खेले गए आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। 9 साल बाद RCB की टीम फाइनल में पहुंची। 

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

2/6:

आरसीबी को फाइनल में पहुंचाने में स्पिनर सुयश शर्मा का अहम योगदान रहा। दाएं हाथ के गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड चुना गया। 
 

/ Image: BCCI

Expand icon Description of the pic

3/6:

दिलचस्प बात ये है कि सुयश शर्मा के 'मैन ऑफ द मैच' चुने जाने के करीब दो घंटे बाद ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के एक और खिलाड़ी ने ये अवॉर्ड जीत लिया। हैरान हो गए ना? लेकिन ये सच है। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

4/6:

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में RCB के ऑलराउंडर जेकब बेथल ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। बेथल ने 82 रन बनाए और 2 विकेट भी हासिल किए। 
 

/ Image: ap

Expand icon Description of the pic

5/6:

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज से पहले इंग्लिश ऑलराउंडर जेकब बेथल आईपीएल 2025 में RCB टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस सीजन आरसीबी के लिए 2 मैच खेले और 33.50 की औसत से 67 रन बनाए।
 

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

6/6:

आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जेकब बेथल को 2.6 करोड़ में खरीदा था।

/ Image: ANI Photo

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 13:14 IST