Published 20:55 IST, October 4th 2024
अफगान टीम से निकली डबल बारात, राशिद खान के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने किया निकाह, तस्वीरें VIRAL
अफगानिस्तान के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान ने हाल ही में काबुल में शानदार अंदाज में निकाह कर लिया। राशिद के निकाह में उनके साथी खिलाड़ी भी दिखे।
1/6: अफगानिस्तान के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान ने हाल ही में काबुल में शानदार अंदाज में निकाह कर लिया। राशिद के निकाह में उनके साथी खिलाड़ी भी दिखे। / Image: Instagram
2/6: राशिद खान की शादी के बाद ही यानी 24 घंटे के अंदर एक और अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने शादी कर ली है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान के अजमतुल्लह उमरजई है। / Image: Instagram
3/6: उमरजई ने अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उनके निकाह में भी अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी मौजूद रहे। एक दिन पहले निकाह करने वाले राशिद खान भी उमरजई के निकाह में दिखे। / Image: Instagram
4/6: 24 घंटे के अंदर राशिद और उमरजई दोनों ही अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने शादी कर ली। इस बात को सुनकर पहले तो फैंस थोड़े हैरान हुए पर फिर उन्होंने इन दोनों ही खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। / Image: Instagram
5/6: अफगानिस्तान के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी राशिद खान ने 3 अक्टूबर को आयोजित एक भव्य समारोह में शादी करी। उनके साथ उनके तीन भाइयों जकीउल्लाह, नुमान और नसीम खान ने भी एक ही दिन निकाह किया। / Image: Instagram
6/6: उमरजई की निकाह में उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद नबी और राशिद खान दिखाई दिए। राशिद खान और उमरजई दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। / Image: Instagram
Updated 20:55 IST, October 4th 2024