
अपडेटेड 22 September 2025 at 18:37 IST
लिखकर ले लो... अभिषेक शर्मा पर अश्विन ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी, 'गुरु' युवराज का सीना गर्व से हो जाएगा चौड़ा!
Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली और पाक गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए भारत को जीत दिलाई। पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अभिषेक की तारीफ करते हुए बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक ने 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की आंखों में आंखें डालकर अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई।
Advertisement

अभिषेक शर्मा ने T20I में अभी तक सिर्फ 21 मैच खेले हैं, लेकिन दुनियाभर के गेंदबाजों में उनके नाम का खौफ दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है उनका मौजूदा स्ट्राइक रेट

अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए अब तक 21 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 197.22 का रहा है। उनकी काबिलियत को देखकर पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी बात बोल दी है।
Advertisement

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ये तो अभिषेक शर्मा की सिर्फ शुरुआत है, उनके सामने काफी लंबा भविष्य है और वो क्रिकेट की दुनिया के परखच्चे उड़ा देंगे

अश्विन ने आगे कहा कि अभिषेक शर्मा अपने गुरु युवराज सिंह की विरासत को आगे ले जाएंगे। पूर्व दिग्गज ने तो यहां तक कह दिया कि आप मुझसे लिखित में ले लीजिए।

''अभिषेक शर्मा में काफी काबिलियत है। जिस तरह युवराज ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में राज किया ठीक उसी तरह अभिषेक भी सीमित ओवरों में भारत के बेस्ट खिलाड़ी बनेंगे।''
Image: X/ BCCIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 September 2025 at 18:37 IST