
अपडेटेड 18:51 IST, February 3rd 2025
अभिषेक शर्मा की इन 10 तस्वीरों पर जान लुटाती हैं लड़कियां, इंस्टाग्राम पर हैं इतने फॉलोअर्स
इंग्लैडं के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबके दिलों पर राज करने वाले अभिषेक शर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है।

1/10: अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में बतौर ओपनर उतरते हैं। अभिषेक शर्मा की उम्र अभी सिर्फ 24 साल है और इतनी छोटी उम्र में उन्होंने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिए। / Image: Instagram

2/10: अभिषेक शर्मा ने 2 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में 54 गेंदों में 134 रन की तूफानी पारी खेली और भारत को 150 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। / Image: instagram

3/10: अभिषेक शर्मा की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर अभिषेक के 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। / Image: Instagram

4/10: बात की जाए अभिषेक शर्मा के फैंस की तो ऐसा लगता है कि उनपर लड़कियां खूब जान लुटाती होंगी। / Image: Instagram

5/10:
अभिषेक शर्मा ने क्रिकेट के गुर भारत के पूर्व ऑलराउंडर जो 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे उनसे सीखा है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं टीम इंडिया के चेहेते युवराज सिंह है।
/ Image: Instagram
6/10: अभिषेक शर्मा क्रिकेट के सारी कलाएं युवराज सिंह से सीखते हैं। टीम इंडिया के लिए खेलने से पहेल अभिषेक शर्मा का बल्ला आईपीएल में भी अपनी दहाड़ दिखा चुका है। / Image: Instagram

7/10: आईपीएल में अभिषेक शर्मा काव्या मारन की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। / Image: Instagram

8/10: आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले थे। / Image: Instagram

9/10: आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा की शानदार पारी को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 14 करोड़ में रिटेन किया था। / Image: Instagram

10/10: मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, अभिषेक शर्मा की नेटवर्थ करीब 12 करोड़ के आस-पास है। उन्हें क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से पैसे भी मिलते हैं। / Image: Instagram
पब्लिश्ड 18:51 IST, February 3rd 2025