Advertisement
abhimanyu easwaran sideline again as sai sudharsan makes test debut fans slams Gautam gambhir

अपडेटेड 20 June 2025 at 18:32 IST

इंग्लैंड में भारतीय 'कप्तान' का अपमान! गौतम गंभीर पर क्यों भड़के फैंस? जानें पूरा मामला

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अभिमन्यु ईश्वरन को नहीं देखकर फैंस काफी गुस्से में हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कई बड़े बदलाव हुए लेकिन एक खिलाड़ी को फिर नजरअंदाज किया गया। 
 

/ Image: X/@BCCI/ANI

Expand icon Description of the pic

2/6:

हेडिंग्ले टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। दिलचस्प बात ये है कि उनसे पहले टीम मैनेजमेंट ने साई सुदर्शन को मौका दिया जिनका रिकॉर्ड ईश्वरन की तुलना में अच्छा नहीं है। 
 

/ Image: PTI

Expand icon Description of the pic

3/6:

इससे भी हैरान करने वाली बात ये है कि अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया-ए टीम के कप्तान हैं। हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए टेस्ट में उन्होंने भारत-ए टीम की कप्तानी की थी। 
 

/ Image: @easwaranabhimanyu1

Expand icon Description of the pic

4/6:

अभिमन्यु ईश्वरन एक पके हुए बल्लेबाज हैं। बंगाल के खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 103 मैच खेले हैं और 48.70 की बेहतरीन औसत से 7841 रन बनाए हैं।
 

/ Image: PTI

Expand icon Description of the pic

5/6:

अभिमन्यु ईश्वरन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। उनसे पहले नीतीश रेड्डी, देवदत्त देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल खेल गए थे। 
 

/ Image: Special Arrangement

Expand icon Description of the pic

6/6:

अभिमन्यु ईश्वरन को एक बार फिर नजरअंदाज करने पर फैंस भड़के हुए हैं और सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साध रहे हैं।

/ Image: BCCI

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 18:32 IST