Advertisement
5 Indians who scored the most centuries in Tests against England Rahul Dravid on top

अपडेटेड 8 June 2025 at 13:17 IST

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले 5 भारतीय, तीसरा नाम उड़ा देगा होश

Most Test Hundred Against England By an Indian: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज से पहले आइए जानते हैं उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के नाम, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक ठोका है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस बेसब्री से भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। 5 मैचों की शृंखला का आगाज 20 जून से होगा। 
 

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

2/7:

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज से पहले आइए जानते हैं उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के नाम, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक ठोका है। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

3/7:

इस लिस्ट में टीम इंडिया की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ टॉप पर हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 7 शतक ठोके हैं। इस दौरान उनका औसत 60.93 का रहा है। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

4/7:

'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 7 शतक जड़े हैं, लेकिन उनका औसत द्रविड़ से कम रहा है। मास्टर ब्लास्टर ने 51.73 की एवरेज से रन बनाए हैं। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

5/7:

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम है। अजहर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रहा है। उन्होंने 58.09 की औसत से 1278 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल है। 
 

/ Image: mohammad azharuddin

Expand icon Description of the pic

6/7:

चौथे नंबर पर पूर्व स्टार बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर का नाम है। उन्होंने 1977-1990 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 5 शतक ठोके हैं। 
 

/ Image: mohammad azharuddin

Expand icon Description of the pic

7/7:

पांचवें नंबर पर टीम इंडिया की 'नई दीवार' कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक ठोके हैं। विराट कोहली ने भी इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट में 5 सेंचुरी जड़ी है। 

/ Image: AP

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 13:17 IST