Advertisement
5 fastest balls of the 21st century including Shoaib Akhtar world record

अपडेटेड 27 June 2025 at 09:49 IST

21वीं सदी की 5 सबसे खतरनाक गेंद, एक ने तो रॉकेट की स्पीड से फेंक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, तोड़ना नामुमकिन!

5 Fastest Balls Of 21st Century: क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे गेंद फेंके गए हैं, जिसने बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। आज बात करेंगे 21वीं सदी में फेंकी गई 5 सबसे तेज गेंदों की। लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम शामिल है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

शोएब अख्तर ( 161.3 KMPH)

पहले नंबर पर हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर। 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 161.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद डालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

/ Image: PCB

Expand icon Description of the pic

2/5:

शॉन टेट (161.1 KMPH)

दूसरे नंबर पर हैं शॉन टेट। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 2010 में 161.1 किमी/घंटा की स्पीड से गेंद फेंकी थी। वो शोएब अख्तर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचे लेकिन तोड़ नहीं सके।

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

3/5:

ब्रेट ली (161.1 KMPH)

पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली अपनी रफ्तार से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ा देते थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार पेसर ने भी 161.1 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद डाली थी। 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

4/5:

जेफ थॉमसन (160.6 KMPH)

चौथे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज पेसर जेफ थॉमसन ने 160.6 किमी। घंटा की रफ्तार से गेंद डालकर सनसनी मचाई थी और रिकॉर्ड बनाया था, जिसे बाद में शोएब अख्तर ने तोड़ा।

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

5/5:

मिचेल स्टार्क (160.4 KMPH)

5वां नाम ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क का है, जिन्होंने 160.4 किमी/घंटा की स्पीड से गेंद डाली थी। स्टार्क अपने शुरुआती दिनों में बहुत तेज गेंद डालते थे।

/ Image: AP

पब्लिश्ड 27 June 2025 at 09:49 IST