अपडेटेड 27 June 2025 at 09:49 IST
1/5:
शोएब अख्तर ( 161.3 KMPH)
पहले नंबर पर हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर। 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 161.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद डालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
/ Image: PCB2/5:
शॉन टेट (161.1 KMPH)
दूसरे नंबर पर हैं शॉन टेट। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 2010 में 161.1 किमी/घंटा की स्पीड से गेंद फेंकी थी। वो शोएब अख्तर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचे लेकिन तोड़ नहीं सके।
/ Image: AP3/5:
ब्रेट ली (161.1 KMPH)
पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली अपनी रफ्तार से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ा देते थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार पेसर ने भी 161.1 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद डाली थी।
/ Image: AP4/5:
जेफ थॉमसन (160.6 KMPH)
चौथे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज पेसर जेफ थॉमसन ने 160.6 किमी। घंटा की रफ्तार से गेंद डालकर सनसनी मचाई थी और रिकॉर्ड बनाया था, जिसे बाद में शोएब अख्तर ने तोड़ा।
/ Image: AP5/5:
मिचेल स्टार्क (160.4 KMPH)
5वां नाम ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क का है, जिन्होंने 160.4 किमी/घंटा की स्पीड से गेंद डाली थी। स्टार्क अपने शुरुआती दिनों में बहुत तेज गेंद डालते थे।
/ Image: APपब्लिश्ड 27 June 2025 at 09:49 IST