Published 14:10 IST, September 5th 2024
CPL के एक मैच में लगे 42 छक्के... फिर भी नहीं टूट सका ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
CPL 2024 के 7वें मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने मिलाकर कुल 42 छक्के लगाए।
1/5: कैरेबियन प्रीमियर लीग के 7वें मैच में रनों की बरसात हुई। गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने इस मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। / Image: PTI
2/5: 14वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे शिमरोन हेटमायर ने महज 39 गेंदों का सामना किया और 233.33 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर 91 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के लगाए। / Image: cplt20
3/5: हेटमायर की इस तूफानी पारी की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने 11 छक्के लगाए लेकिन एक भी चौका नहीं जड़ा। किसी टी20 मैच में बिना चौका लगाए 10 या इससे अधिक सिक्स जड़ने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। / Image: x
4/5: गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 42 छक्के लगाए। हालांकि इसके बावजूद वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं टूट सका। / Image: x
5/5: आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में कुल 42 छक्के लगे थे। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में कौन सी दो टीमें ये रिकॉर्ड तोड़ती हैं। / Image: IPL
Updated 14:10 IST, September 5th 2024