Advertisement
42 sixes hit in St Kitts and Nevis Patriots vs Guyana Amazon Warriors CPL T20 Match

अपडेटेड 5 September 2024 at 14:10 IST

CPL के एक मैच में लगे 42 छक्के... फिर भी नहीं टूट सका ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

CPL 2024 के 7वें मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने मिलाकर कुल 42 छक्के लगाए।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5: कैरेबियन प्रीमियर लीग के 7वें मैच में रनों की बरसात हुई। गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने इस मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। / Image: PTI

Expand icon Description of the pic

2/5: 14वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे शिमरोन हेटमायर ने महज 39 गेंदों का सामना किया और 233.33 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर 91 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के लगाए। / Image: cplt20

Expand icon Description of the pic

3/5: हेटमायर की इस तूफानी पारी की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने 11 छक्के लगाए लेकिन एक भी चौका नहीं जड़ा। किसी टी20 मैच में बिना चौका लगाए 10 या इससे अधिक सिक्स जड़ने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। / Image: x

Expand icon Description of the pic

4/5: गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 42 छक्के लगाए। हालांकि इसके बावजूद वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं टूट सका। / Image: x

Expand icon Description of the pic

5/5: आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में कुल 42 छक्के लगे थे। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में कौन सी दो टीमें ये रिकॉर्ड तोड़ती हैं। / Image: IPL

पब्लिश्ड 5 September 2024 at 14:10 IST