
अपडेटेड 5 September 2024 at 14:10 IST
CPL के एक मैच में लगे 42 छक्के... फिर भी नहीं टूट सका ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
CPL 2024 के 7वें मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने मिलाकर कुल 42 छक्के लगाए।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 7वें मैच में रनों की बरसात हुई। गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने इस मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। Image: PTI

14वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे शिमरोन हेटमायर ने महज 39 गेंदों का सामना किया और 233.33 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर 91 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के लगाए। Image: cplt20
Advertisement

हेटमायर की इस तूफानी पारी की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने 11 छक्के लगाए लेकिन एक भी चौका नहीं जड़ा। किसी टी20 मैच में बिना चौका लगाए 10 या इससे अधिक सिक्स जड़ने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। Image: x

गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 42 छक्के लगाए। हालांकि इसके बावजूद वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं टूट सका। Image: x
Advertisement

आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में कुल 42 छक्के लगे थे। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में कौन सी दो टीमें ये रिकॉर्ड तोड़ती हैं। Image: IPL
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 September 2024 at 14:10 IST