Advertisement
Yogini Ekadashi 2025

अपडेटेड 20 June 2025 at 14:08 IST

Yogini Ekadashi 2025: योगिनी एकादशी की पूजा में इन जगहों पर जरूर जलाएं दीपक, दूर होगी गरीबी और भरेगी तिजोरी

हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है। इस साल ये एकादशी 21 जून को मनाई जा रही है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, योगिनी एकादशी के दिन घर के प्रमुख स्थानों पर दीपक जलाने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। आइए जानतें है एकादशी के दिन कहां-कहां जलाना चाहिए दीपक...

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

ऐसी मान्यता है कि योगिनी एकादशी के दिन विधिपूर्वक व्रत रखने और दीपदान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि और धनवृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। इन जगहों को दीपक से करें जगमग

/ Image: Pixaway

Expand icon Description of the pic

2/6: योगिनी एकादशी के दिन तुलसी की पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है। तुलसी का चौरा ऐसा स्थान है जो मां लक्ष्मी को प्रिय है। यहां दीपक जलाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। / Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

3/6:

योगिनी एकादशी के दिन सुबह स्नान के बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के सामने देसी घी का दीपक जलाकर पूजा करें। इस  दीपदान से आर्थिक तंगी दूर होगी। 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

4/6:

समृद्धि और अन्नवृद्धि के लिए योगिनी एकादशी के दिन रसोईघर में दीपक जलाना बेहद फलदायी होता है। इससे गरीबी दूर होती है और माता लक्ष्मी का आगमन होता है। 

/ Image: Pinterest

Expand icon Description of the pic

5/6:

योगिनी एकादशी के दिन घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है। इसे लक्ष्मी के आगमन का द्वार माना गया है। दीपक जलाकर उन्हें आमंत्रित किया जाता है।

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

6/6:

धार्मिक मान्यता है कि योगिनी एकादशी का व्रत पापों का नाश करता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन दीपदान करने से व्यक्ति को विशेष लाभ होता है।

/ Image: Shutterstock

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 14:08 IST