अपडेटेड 20 June 2025 at 14:08 IST
1/6:
ऐसी मान्यता है कि योगिनी एकादशी के दिन विधिपूर्वक व्रत रखने और दीपदान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि और धनवृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। इन जगहों को दीपक से करें जगमग
/ Image: Pixaway2/6: योगिनी एकादशी के दिन तुलसी की पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है। तुलसी का चौरा ऐसा स्थान है जो मां लक्ष्मी को प्रिय है। यहां दीपक जलाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। / Image: Shutterstock
3/6:
योगिनी एकादशी के दिन सुबह स्नान के बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के सामने देसी घी का दीपक जलाकर पूजा करें। इस दीपदान से आर्थिक तंगी दूर होगी।
/ Image: Shutterstock4/6:
समृद्धि और अन्नवृद्धि के लिए योगिनी एकादशी के दिन रसोईघर में दीपक जलाना बेहद फलदायी होता है। इससे गरीबी दूर होती है और माता लक्ष्मी का आगमन होता है।
/ Image: Pinterest5/6:
योगिनी एकादशी के दिन घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है। इसे लक्ष्मी के आगमन का द्वार माना गया है। दीपक जलाकर उन्हें आमंत्रित किया जाता है।
/ Image: Shutterstock6/6:
धार्मिक मान्यता है कि योगिनी एकादशी का व्रत पापों का नाश करता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन दीपदान करने से व्यक्ति को विशेष लाभ होता है।
/ Image: ShutterstockDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 14:08 IST