Advertisement
which day is best to plant basil at home tulsi ka paudha kis din lagana chahiye

अपडेटेड 3 July 2025 at 17:46 IST

Tulsi Niyam: घर में तुलसी का पौधा किस दिन लगाएं? नहीं होगा कोई अनिष्ठ, आएगी खुशहाली

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का महत्व अधिक होता है। कहा जाता है कि इसकी पूजा करने से मन को शांति तो मिलती ही है, लेकिन घर में मां लक्ष्मी का वास भी होता है। वहीं यह सकारात्मक ऊर्जा भी लेकर आता है। क्या आप जानते हैं इसे लगाने से लेकर पूजा करने तक के कुछ नियम होते हैं अन्यथा यह आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आ सकता है। आइए जानते हैं आखिर कौन-सा दिन घर में तुलसी के पौधे को लगाना शुभ माना जाता है।

Reported by: Samridhi Breja
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

क्यों लगाया जाता है घर में तुलसी का पौधा?

तुलसी के पौधे को स्वर्ग और पृथ्वी के बीच का बिंदु माना जाता है। इसे घर में लगाने से संकट टल जाती है और सुख-समृद्धि का वास होता है?

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

2/5:

तुलसी लगाने के लिए कौन सा महीना है शुभ?

हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से कार्तिक का महीना इस पौधे को लगाने के लिए सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

3/5:

घर में किस दिन लगानी चाहिए तुलसी?

हिन्दू धर्म शास्त्र और वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा  गुरुवार के दिन घर में लगाना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

4/5:

इस दिन क्यों लगाया जाता है घर में तुलसी का पौधा?

ऐसी मान्यता है कि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का है और तुलसी को विष्णु प्रिया के रूप में पूजा जाता है।

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

5/5:

तुलसी का पौधा कब नहीं लगाना चाहिए?

रविवार, सोमवार और बुधवार को तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा एकादशी के दिन तुलसी का पौधा घर में लगाना अशुभ माना जाता है।

/ Image: Shutterstock

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 3 July 2025 at 17:46 IST