
अपडेटेड 20 May 2025 at 18:41 IST
Vastu Tips: घर के किस कोने में रखें तिजोरी? कभी नहीं होगी खाली
Where should a locker be placed at home? तिजोरी को घर में कहां रखें? घर में लॉकर कहां लगाएं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

घर में तिजोरी रखना शुभ होता है। ऐसे में लोग इसे रखने की सही दिशा के बारे में जानना चाहते हैं। बता दें कि उत्तर की दिशा तिजोरी के लिए शुभ मानी गई है।
Image: freepik
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, उत्तर की दिशा को धन के स्वामी भगवान कुबेर की दिशा माना गया है। ऐसे में उत्तर की दिशा में तिजोरी रखना बेहद ही शुभ होता है।
Image: freepikAdvertisement

ऐसे में जब आप उत्तर दिशा में तिजोरी रखेंगे तो इसका दरवाज दक्षिण दिशा की ओर खुलेंगा। इससे तिजोरी कभी खाली नहीं होती है।
Image: freepik
व्यक्ति को तिजोरी भूलकर भी दक्षिण की दिशा में नहीं रखनी चाहिए। इस दिशा में तिजोरी रखने से न केवल धन की हानि हो सकती है बल्कि वास्तु दोष भी लगता है।
Image: freepikAdvertisement

अगर आप उत्तर दिशा में तिजोरी नहीं रख पा रहे हैं तो ऐसे में आप पूर्व दिशा में तिजोरी को रख सकते हैं। ये दिशा सूर्यदेव की होती है। इससे धन लाभ होता है।
Image: freepik
अगर आपकी तिजोरी में रखा धन खत्म हो जाता है तो इसका मतलब है कि वास्तु संबंधी दोष आपको लगा हुआ है। ऐसे में तिजोरी में लाल रंग का कपड़ा बिछाएं।
Image: freepik
इसके अलावा आप तिजोरी में चावल के कुछ दानें और चांदी का सिक्का भी रख सकते हैं। आप तिजोरी के पास अनावश्यक चीजें न रखें।
Image: FreepikDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 18:41 IST