
अपडेटेड 19 October 2025 at 08:52 IST
Diwali 2025: छोटी दिवाली 19 अक्टूबर को है या 20 को? जानें नरक चतुर्दशी 2025 की सही तारीख, दूर होगी कन्फ्यूजन
Diwali 2025: महापर्व यानी दिवाली का त्योहार मानना भला किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन यह अक्सर देखा जाता है कि कई लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि छोटी दिवाली कब है? कंफ्यूज होने के चलते कोई लोग सही तारीख और समय पर छोटी दिवाली नहीं माना पाते है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाई जाती है। छोटी दिवाली को कई लोग नरक चतुर्दशी या रूप चौदस के रूप में भी मानते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कब है छोटी दीवाली?
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल पूरे देश में 19 अक्टूबर को छोटी दिवाली मनाई जाएगी। छोटी दिवाली के दिन भी दीपक जलाने की प्रथा है।

छोटी दिवाली के अन्य नाम
पौराणिक कथा के अनुसार छोटी दिवाली को कई नामों से जाना जाता है। हालांकि, विशेष रूप में नरक चतुर्दशी या रूप चौदस के रूप में भी मानते हैं।
Image: FreepikAdvertisement

छोटी दिवाली शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को दोपहर 1 बजे से 51 मिनट पर शुरू है और 20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी।

छोटी दीवाली की कथा
छोटी दिवाली की कथा को लेकर कहा जाता हा कि इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नमक राक्षश का वध किया था और कबीर 16 हजार कन्याओं को मुक्त कराया था।
Advertisement

छोटी दिवाली पर किनकी पूजा होती है
छोटी दिवाली के दिन शुभ मौके पर मां लक्ष्मी की पूजा-पाठ होती है। इस दिन मां लक्ष्मी के अलावा, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरी की भी पूजा होती है।

छोटी दिवाली पर क्या करते हैं?
छोटी दिवाली के शुभ मौके पर यम के नाम का दीपक जलाया जाता है। यह दीपक घर की दक्षिणी दिशा में जलाया जाता है। इसे यम दीपक के नाम से भी जाना जाता है।

छोटी दिवाली दीपदान मुहूर्त
मान्यता के अनुसार इस साल छोटी दिवाली दीपदान मुहूर्त का समय शाम 5:47 बजे से शाम 7 बजकर 3 मिनट तक रहने वाला है।

छोटी दीवाली का लाभ
मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति छोटी दिवाली के दिन सही तरीके और सही मुहूर्त पर काम करता है, तो उसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। धन की बारिश ही होती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 08:52 IST