अपडेटेड 11 June 2025 at 13:47 IST
1/9:
आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रवचनों से लोगों को खूब प्रेरित करते हैं। साथ ही उनके सवालों के जवाब भी देते हैं।
2/9:
अब हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों पर जाना या तीर्थयात्रा करना क्यों जरूरी है।
3/9:
भक्त ने पूछा जब भगवान कण-कण में हैं तो तीर्थस्थलों पर जाना चाहिए या नहीं? इसका प्रेमानंद जी महाराज ने दिलचस्प जवाब दिया।
4/9:
प्रेमानंद जी महाराज ने उत्तर देते हुए कहा, 'मेहंदी में लालिमा होती है। लेकिन उसके पेड़ को चीरा जाए तो उसमें नहीं होगी।'
5/9:
उन्होंने कहा, 'ठीक वैसी ही तीर्थ अध्यात्म की शक्ति है। जैसे गंगा जी में स्नान कर मन अच्छा हो जाता है। लेकिन गंगा जी को गंदा करोगे तो कुछ अनुभव नहीं हो पाएगा।'
6/9:
उन्होंने कहा, 'अगर गंगा जी के दर्शन करने जाते हैं तो साष्टांग दंडवत प्रणाम करें। गंगा जी का जल माथे पर लगाएं और 5-7 बार डुबकी लगाएं।'
7/9:
प्रेमानंद जी ने कहा, 'अगर वृंदावन जा रहे हैं तो परिक्रमा करें। बांके बिहारी के दर्शन करें। नाम जप करें। किसी का दिया हुआ न खाएं।'
8/9:
उन्होंने आगे कहा, 'ये पवित्र स्थल इसलिए बनाए गए हैं ताकि अध्यात्म का सहयोग मिले। हम से जो गलतियां हुई या पाप हुए वो नष्ट हो जाएं।'
9/9:
आध्यात्मिक गुरु ने कहा, 'इन जगहों पर जाकर हमारे सभी कर्म पवित्र हो जाएं इसलिए इन तीर्थों को बनाया गया है।'
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 13:47 IST