अपडेटेड 29 June 2025 at 21:46 IST
1/5:
सुख-समृद्धि लाए
तुलसी के पौधे में एक रुपये का सिक्का गाड़ने से घर में बरकत होती है और घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।
/ Image: Shutterstock2/5:
धन प्राप्ति के लिए
तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का स्वरूप कहा जाता है। इसमें सिक्का गाड़ने से धन की प्राप्ति होने की संभावना बढ़ जाती है।
/ Image: Canva3/5:
वास्तु दोष होंगे दूर
अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है तो तुलसी के पौधे में तांबे या चांदी के सिक्के को गाड़ सकते हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएगा।
/ Image: Freepik4/5:
राहू और शनि दोष के लिए
ज्योतिष विद्या के अनुसार मान्यता है कि जिनकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या राहु-केतु का नकारात्मक प्रभाव होता है, उन्हें घर में लगे तुलसी के पौधे में सिक्का गाड़ना चाहिए।
/ Image: AI5/5:
पितृदोष होंगे दूर
अगर किसी की कुंडली में पितृदोष है तो उन्हें तुलसी के पौधे तांबे का सिक्का गाड़ चाहिए। ऐसा करने से पूर्वजों की कृपा मिल सकती है।
/ Image: FreepikDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 29 June 2025 at 21:46 IST