Advertisement
what happens if we keep a coin under tulsi aka basil plant

अपडेटेड 29 June 2025 at 21:46 IST

Tulsi Ke Upay: तुलसी के पौधे में सिक्का गाड़ने से क्या होता है? मिलते हैं लाभ या हो सकता है नुकसान, जानें

Why We Keep Coin Under Tulsi Plant:हिन्दू धर्म में तुलसी का महत्व अधिक होता है। वहीं रोजाना घर की औरतें मां तुलसी की पूजा करती हैं। बता दें कि तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का स्वरूप और भगवान विष्णु का प्रिय भी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि तुलसी माता का वास घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है और घर में सुख-समृद्धि और मानसिक शांति लाता है। वहीं क्या आप जानते हैं कि तुलसी के पौधे में कई लोग सिक्का भी गाड़ते हैं। आइए जानते हैं ऐसा क्यों किया जाता है और क्या हैं इसके लाभ?

Reported by: Samridhi Breja
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

सुख-समृद्धि लाए

तुलसी के पौधे में एक रुपये का सिक्का गाड़ने से घर में बरकत होती है और घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

2/5:

धन प्राप्ति के लिए 

तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का स्वरूप कहा जाता है। इसमें सिक्का गाड़ने से धन की प्राप्ति होने की संभावना बढ़ जाती है। 

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

3/5:

वास्तु दोष होंगे दूर

अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है तो तुलसी के पौधे में तांबे या चांदी के सिक्के को गाड़ सकते हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएगा। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

4/5:

राहू और शनि दोष के लिए

ज्योतिष विद्या के अनुसार मान्यता है कि जिनकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या राहु-केतु का नकारात्मक प्रभाव होता है, उन्हें घर में लगे तुलसी के पौधे में सिक्का गाड़ना चाहिए।

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

5/5:

पितृदोष होंगे दूर

अगर किसी की कुंडली में पितृदोष है तो उन्हें तुलसी के पौधे तांबे का सिक्का गाड़ चाहिए। ऐसा करने से पूर्वजों की कृपा मिल सकती है।

/ Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 21:46 IST