
अपडेटेड 15 July 2025 at 09:12 IST
Vastu Tips: आज ही घर में करें ये छोटे से बदलाव, खूब बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Vastu Tips For Money: हम जाने-अनजाने में ऐसी गई गलतियां कर बैठते हैं जिससे पैसों की कमी होने लगती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे तो इन आसान वास्तू टिप्स को जरूर फॉलो करें।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

पॉजिटिव एनर्जी के लिए अपने घर के उत्तर-पूर्व (north-east) कोने को सामान से भरा-भरा ना रखें। उत्तरी भाग की उत्तरी दीवार पर शीशा या कुबेर यंत्र लगाने से पैसा कमाने के मौके मिल सकते हैं।
Image: freepik
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम (south-west) से फाइनेंशियल स्टेबिलिटी मिलती है। ऐसे में दक्षिण-पश्चिम दिशा में (अलमारी या तिजोरी में) अपने जेवर, पैसे रखें जो उत्तर-पूर्व को फेस कर रही हो।
Image: freepikAdvertisement

पैसों की तंगी से बचना है तो घर की मुख्य तिजोरी को इस तरह रखें कि उसका दरवाजा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में खुले।
Image: Freepik
इसके अलावा, आप वित्तीय सफलता को आकर्षित करने के लिए तिजोरी के अंदर एक लाल कपड़ा और सिट्रीन क्रिस्टल भी रख सकते हैं।
Image: freepikAdvertisement

घर का जो मेन दरवाजा होता है, वो आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी, धन और समृद्धि को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में मेन दरवाजे को अच्छी तरह से रखें। उसमें कोई दरार या खराबी न हो।
Image: Pixabay
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई, बाथरूम या बगीचे में वॉटर लीकेज आर्थिक नुकसान का प्रतीक है। खासकर मानसून के दौरान, किसी भी तरह की लीकेज को तुरंत ठीक करवाना चाहिए ताकि आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।
Image: freepik
घर के दक्षिण-पश्चिम (South-West) कोने में कभी भी टॉयलेट न बनवाएं। टॉयलेट और बाथरूम को अलग-अलग उत्तर-पश्चिम या उत्तर-पूर्व दिशा में बनवाएं (लेकिन कोनों से बचें)।
Image: Ai/grokDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 July 2025 at 09:12 IST