Advertisement
Secret Santa gifts

अपडेटेड 3 June 2025 at 14:10 IST

Vastu Tips: तोहफे में भूलकर भी नहीं देनी चाहिए ये चीजें, रिश्तों में आ सकती है खटास

Vastu Tips For Gifts: वास्तु शास्त्र के अनुसार, तोहफे में दी गई वस्तुएं सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं होतीं, बल्कि वे सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा भी अपने साथ लेकर आती हैं। कुछ विशेष चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें उपहार स्वरूप देना शुभ नहीं माना जाता क्योंकि ये अनजाने में आपके और सामने वाले व्यक्ति के बीच रिश्तों में तनाव या दूरी ला सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आपको कौन सी चीजें तोहफे में किसी को भूलकर भी नहीं देनी चाहिए।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

वास्तु शास्त्र में घर की चीजों से लेकर तोहफा देने तक के बारे में कई छोटी और बड़ी जानकारियां दी जाती हैं। वास्तु के अनुसार तोहफे में कुछ चीजों को देना नुकसानदायक साबित हो सकता है। 
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

2/8:

ऐसे में वास्तु के मुताबिक आपको किसी भी व्यक्ति को तोहफा देने से पहले उससे जुड़ी जानकारी जरूर हासिल कर लेनी चाहिए। आइए जानते हैं कि तोहफे में किन चीजों को भूलकर भी नहीं देना चाहिए। 
 

/ Image: Eco-friendly gifts

Expand icon Description of the pic

3/8:

नुकीली चीजें: चाकू, कैंची, तलवार आदि जैसी नुकीली चीजें आपको भूलकर भी उपहार में नहीं देनी चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा फैलाती है और रिश्तों में कटुता आती है। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

4/8:

घड़ी: कुछ मान्यताओं के अनुसार घड़ी समय को दर्शाती है, इसीलिए इसे तोहफे में देना रिश्ते में "समय समाप्त होने" का संकेत माना जाता है।
 

/ Image: Itel

Expand icon Description of the pic

5/8:

काले रंग की चीजें: काला रंग वास्तु में तमस और नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए उपहार में किसी को काले कपड़े, काला पर्स, काली घड़ी आदि गिफ्ट नहीं देना चाहिए।
 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

6/8:

रूमाल: रूमाल आंसू और दुखों से जुड़ा माना जाता है। वास्तु के अनुसार, इसे उपहार में देना दुःख, परेशानी या रिश्ते में तनाव ला सकता है।
 

/ Image: Pixabay

Expand icon Description of the pic

7/8:

खाली बर्तन: कोई भी बर्तन किसी को खाली नहीं देना चाहिए। इससे आर्थिक तंगी के साथ-साथ रिश्तों में खालीपन भी आने लगता है। 
 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

8/8:

इन चीजों को करें गिफ्ट: आप किसी को तोहफे में भगवान की मूर्ति (विशेष रूप से गणेश जी), तुलसी का पौधा, चांदी का सिक्का, क्रिस्टल या वास्तु फेंगशुई आइटम, मिठाई या फल आदि दे सकते हैं। 
 

/ Image: Pexels

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 14:10 IST