
अपडेटेड 1 May 2025 at 18:59 IST
Surya Gochar: सूर्य गोचर से होगा इन राशियों का नुकसान, तिजोरी हो जाएगी खाली
Surya ka Mesh Rashi Mei Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के राशि परिवर्तन से कई राशियों पर सकारात्मक और कुछ पर नाकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बता दें कि सूर्य भगवान मेष राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि किन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Image: Freepik
कन्या राशि: इन जातकों को बता दें कि इस गोचर से स्वास्थ्य खराब रह सकता है। धन हानि के योग बन सकते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement

इस गोचर के चलते कन्या राशि वालों के परिवार में विवाद रह सकता है। वहीं कार्य क्षेत्र में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
Image: Is there a 13th zodiac sign?तुला राशि: इन जातकों को बता दें कि सूर्य परिवर्तन के कारण जीवनसाथी के साथ परेशानी हो सकती है। मनमुटाव भी हो सकता है।
Image: iStockAdvertisement
इसके अलावा कन्या राशि वालों को मानसिक अशांति हो सकती है। इसके अलावा रोजगार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Image: iStock
मकर राशि: सूर्य के गोचर से न केवल मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है बल्कि ब्लड में धन हानि भी हो सकती है।
Image: Freepikऐसे में सूर्य के गोचर के दौरान मकर राशिवाले किसी से भी विवाद ना करें और सोच समझकर फैसला लें।
Image: iStockमीन राशि: इन जातकों को बता दें कि परिवार के लोगों के साथ विवाद हो सकता है। तनाव का सामना भी कर सकते हैं।
Image: X
पारिवारिक बंटवारे का भी सामना कर सकते हैं। वहीं धन हानि के योग भी बन रहे हैं। ऐसे में सोच समझकर खर्च करें।
Image: XDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 18:59 IST