Advertisement
Grah Gochar

अपडेटेड 25 June 2025 at 15:22 IST

Surya Grahan: राहु केतु क्यों करते हैं सूर्य चंद्रमा से नफरत? जानें सूर्य ग्रहण की कथा

Surya Grahan katha in hindi: बता दें कि साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सिंतबर को लगेगा। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि सूर्य ग्रहण क्यों लगता है और राहु केतु का क्या संबंध है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन लगता है, जबकि सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन लगता है। इन दोनों ही ग्रहणों के पीछे एक पौराणिक कथा प्रचलित है। 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

2/8:

बता दें, चंद्र और सूर्य ग्रहण दोनों राहु और केतु से संबंधित हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, जब समुंद्र मंथन चल रहा था तब उस दौरान देवों और देवताओं के बीच में अमृत पान को लेकर विवाद चल रहा था।

/ Image: Ap

Expand icon Description of the pic

3/8:

ऐसे में मोहिनी एकादशी के दिन विष्णु भगवान ने मोहिनी का रूप धारण किया। इसके बाद भगवान विष्णु ने देवता और दानवों को अलग-अलग बैठा दिया। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

4/8:

लेकिन देवताओं के बीच में कुछ दानव छल से आकर बैठ गए और अमृत पान कर लिया। ऐसा करते हुए चंद्रमा और सूर्य ने देख लिया। 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

5/8:

इसके बाद चंद्र और सूर्य इस बात की जानकारी भगवान विष्णु को दे दी। इसके बाद भगवान विष्णु ने राहु का सिर अपने सुदर्शन चक्र से काट दिया। 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

6/8:

ऐसे में सिर अलग हो गया और धड़ अलग हो गया। ऐसे में राहु ने अमृत पान कर करा हुआ था इसके कारण उसकी मृत्यु नहीं हुई। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

7/8:

ऐसे में सिर का भाग राहु कहलाया और धड़ वाला भाग केतु कहलाया। इसी कारण सूर्य और चंद्रमा से राहु केतु नफरत करने लगे और उन्हें अपना शत्रु मानने लगे। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

8/8:

जब पूर्णिमा के दिन राहु चंद्रमा को ग्रस लेता है तब चंद्र ग्रहण कहलाता है और जब अमावस्या के दिन सूर्य को राहु ग्रस लेता है तो सूर्य ग्रहण कहलाता है।

/ Image: freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 25 June 2025 at 15:14 IST