Advertisement
Surya Grahan 2024

अपडेटेड 23 June 2025 at 08:30 IST

Surya Grahan: इस दिन लगने वाला है साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण, रहेगा 4 घंटे से भी ज्यादा

Saal ka Dusra Surya Grahan Kab Lagega 2025: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कब लगेगा? 2025 में दूसरा सूर्य ग्रहण कब है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

इस साल यानी 2025 में पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगा। ऐसे में इस दौरान न केवल शनि ने मीन राशि में गोचर किया बल्कि सूर्य ने भी मीन राशि में गोचर करके शनि से युकि बनाई।

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

2/8:

मान्यता है कि शनि और सूर्य दोनों ही एक दूसरे के शत्रु हैं तथा इस युति से कई राशियों पर नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव पड़ा। साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र कृष्ण अमावस्या के दिन पड़ा। 

/ Image: Ap

Expand icon Description of the pic

3/8:

साथ ही इसके बाद से देश में कई बदलाव भी देखे गए। बदलाव नकारात्मक जैसे- युद्ध, भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष, पश्चिमी देशों में उतार-चढ़ाव आदि देखे गए।

/ Image: NASA

Expand icon Description of the pic

4/8:

हालांकि ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं पड़ा। अब सवाल है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कब लगेगा। जी हां, लोगों के मन में यह सवाल है कि इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कब पड़ने वाला है। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

5/8:

बता दें कि इस साल केवल दो ही सूर्य ग्रहण पड़ने वाले हैं। ऐसे में यह अंतिम सूर्य ग्रहण होगा। यह 21 और 22 सितंबर के दौरान रहेगा। 

/ Image: NASA

Expand icon Description of the pic

6/8:

बता दें कि ये 21 सितंबर दिन 2025 को दिन रविवार आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर लगेगा और इसका समापन 22 सितंबर के दिन सोमवार को सुबह 3:24 पर होगा। 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

7/8:

यानी कुल अवधि 4 घंटे 24 मिनट तय की गई है। बता दें कि यह ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, फिजी, समोआ, अटलांटिक महासागर आदि क्षेत्रों में दिखाई पड़ेगा। 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

8/8:

वहीं सूतक काल की अवधि 12 घंटे पहले से शुरू हो जाएगी। बता दें ये सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा इसलिए सूतक काल भारत में मान्य नहीं होंगे। 

/ Image: r bharat

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 23 June 2025 at 08:30 IST